क्या भीम आर्मी के जरिए यूपी में BSP की काट खोज रही हैं प्रियंका गांधी?

कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने रविवार को वाराणसी के संत रविदास जन्मस्थली पर जाकर माथा टेका. इस दौरान भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर भी वहां उपस्थित थे. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी की नजर बसपा के परंपरागत वोट दलित समुदाय पर नजर है. इसलिए मायावती बेचैन नजर आ रही हैं.


कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी है. सूबे की राजनीति में पांव जमाने की कोशिश में कांग्रेस महासचिव और सूबे की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी दिन रात मेहनत कर रही हैं. वो कभी सीएए प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए यूपी के कोने-कोने जाती हैं तो कभी किसानों और कानून व्यवस्था का मुद्दा उछालती हैं. इन सबके बीच प्रियंका गांधी की नजर यूपी के दलितों पर टिकी है.


प्रियंका का भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर से चाहे मेरठ जाकर मिलना रहा हो या फिर लगातार दूसरी बार रविदास मंदिर पर माथा टेकना, इसे दलितों को साधने का दांव माना जा रहा है. प्रियंका की सूबे में लगातार सक्रियता और भीम आर्मी से बढ़ती दोस्ती से बसपा प्रमुख मायावती बेचैन नजर आ रही हैं.